यदि आप SBI Credit Card के नये उपभोक्ता है और उसके ऐप लागिन करने मे कठिनाइ का सामना कर रहे या जानना चाह रहे SBI Credit Card Login Kaise Kare तो दोस्तो आप बिलकुल सही जगह आ गये है
क्योकी इस ब्लाग मे मै आपको SBI Credit Card मे Login करने की सारी जानकारी उपलब्ध कराउंगा
जिससे की आप बडी ही आसानी से आप SBI Credit Card app का इस्तेमाल कर पायेंगे और SBI Credit Card से जुडी सरी जानकारी आसानी से प्राप्त कर पायेंगे
जैसे की –
Unbilled Transaction
Current Transaction
Payment History
Transaction History
Manage Card Use
Manage Card Pin
SBI Credit Card Payment
इत्यादी. आर्थात आप अपने SBI Credit Card को पूरी तरह से control कर पायेंगे
एसबीआई क्रेडिट कार्ड SBI Credit Card लोगिन करने की प्रक्रिया
आइए दोस्तो SBI Credit Card मे लागिन करने की प्रकिया को चरणबद्ध तरीके से समझते है
प्रथम चरण –
प्रथम चरण मे आपको अपने मोबाइल के प्लेस्टोर मे जाना होगा और वहाॅ SBI Credit Card App सर्च करना होगा
नीचे दिए गये ऐप से मिलान करके सुनिस्चित कर ले कि कही आप डुपलीकेट ऐप तो नही इनसटाल कर रहे
द्वितीय चरण–
इस चरण मे बस आपको install इन्सटाल वाले बटन पे क्लिक कर देना है यानी की दबा देना है
जिससे की ये आपके मोबाइल मे डाउनलोड हो के इन्सटाल हो जायेगा
जब यह install इन्सटाल हो जाये तो आपको इसे ओपन वाले टैब पे क्ल्क करके इसे ओपन कर लेना है ओपन करने पर यह आपको कुछ इस तरह मे दिखाइ देगा
त्रितीय चरण–
अब यदि आपने पहले से ही यूजर आइडी और पासवर्ड बना लिया है तो लागिन पे क्ल्क कर के यूजर आइडी और पासवर्ड डाले और लागिन हो जाये
लेकिन यदि आप एसबीआई क्रेडिट एप पर पहली बार आ रहे हैं, तो आपको “SIGNUP” सइनअप पर क्लिक करे
अब अपको डिवाइस को लिंक करने को बोला जायेगा
चतुर्थ चरण–
इस चरण मे आपको लिक डिवाइस पे क्लिक करना है इसे क्लिक करते ही नया इन्टरफेस खुल के आ जायेगा जिसमे आपको आपके कार्ड की संख्या दर्ज करनी होगी
दोस्तो आसान है कार्ड नम्बर मे अपने कार्ड का नम्बर दर्ज करे CVV मे कार्ड के पीछे दी गयी संख्या मे से लास्ट के तीन नम्बर
आपनी जन्म तारीख डालने के बाद जेनरेट ओटापी पे क्लिक करे
पंचंम चरण–
GENERATE OTP पर क्लिक करते ही आपके Register Mobile Number नंबर यानी आपने SBI Credit Card Apply करते समय जो मोबाइल नंबर दिया था
उस मोबाइल नंबर पर 6 Digit का OTP Number भेजा जाता है, ओटीपी नंबर को वेरीफाई करने के बाद “CONTINUE” पर क्लिक कर देना है
आपको ऐसा इन्टरफेस दिखाइ देगा जिसमे यूजर नेम और पासवर्ड बनाने को बोला जा रहा
आपना गोपनीय यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद साइम अप पे क्लिक करे
ध्यान रहे अपना पासवर्ड कम से कम 8-12 अंको का बनाये
साइम अप पे क्लिक करते ही आपको ऐसा इन्टरफेस दिखाइ देगा
दोस्तो आपने सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर लिया है
SBI Credit Card App New User Registration प्रक्रिया पूरी होने के बाद, जब SBI Credit Card Login किया जाता है, तो MPIN की जरूरत पड़ती हैं
इस लिए तुरन्त ही सेट अप एमपिन पे क्लिक करके एम पिन बना ले
यहा पर आपको 4 Digit का MPIN Create करना है, इसके बाद “Continue” पर क्लिक कर देना है| अब आप पूरी तरह से SBI Credit Card App पर SIGN UP हो जाते हैं|
अब आप MPIN की सहायता से ऐप मे लागिन कर सक्ते है आब आपको हर बार यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करने आवश्यक्ता नही है.
अब आप अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी बिभिन्न जानकारी जैसे –
Unbilled Transaction
Current Transaction
Payment History
Transaction History
Manage Card Use
Manage Card Pin
SBI Credit Card Payment
इत्यादी.
को आसानी से प्राप्त कर सक्ते है