पीएनबी बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?I PNB Bank Statement Application

क्या आप अपने PNB Bank Account का Statement चाहते है जिसके लिए आप PNB Bank Statement Application लिखना चाहते है तो दोस्तो आप सही जगह पर है

इस ब्लाग मे मैआपको बताउंगा कि PNB Bank का Statement पाने के लिए Application कैसे लिखे

दोस्तो बैंको का डिजटलीकरण होने के बाद वैसो तै Bank Statement पाना बहोत आसान हो गया है आपको बैंक की बेबसाइट या ऐप से बहोत ही आसानी से प्राप्त हो सकती है

परन्तु फिर भी कई बार हम सब को Bank Statement की आवश्यक्ता पडती है जैसे की लान लेते समय

PNB Bank statement application

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट क्या है?

दोस्तो PNB Bank Statement Application लिखने से पहले आप को जान लेना चाहिए कि PNB Bank Account Statement क्या है और किस काम आता हे

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आपकी बैंक अकाउंट के लेन देन का लेखा जोखा होता है.

इसमे आपके द्वारा जमा की गयी तथी निकाली गयी राशि को उसी दिनांक को दर्ज कर दी जाती है जिससे की आप जान सके की आपने कब पेसे डाले तथा कब निकाले.

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट एक ऐसा ब्योरा है जिससे आपके अकाउंट की पारदर्शिता ब्यक्त की जाती है. इससे आप किसी भी अनाधिकरित लेन देन को पहचान सक्ते है.

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट कितने तरीके से निकाल सकते है

  • Net Banking के माध्यम से
  • Toll Free Number के माध्यम से
  • SMS के माध्यम से
  • बैंक ब्रांच में जाकर

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे.

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक (शाखा का नाम)
ब्रांच (गांव/शहर का नाम)

विषय: बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि,

मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मुझे लोन की आवश्यक्ता है जिसके लिए मैने आवेदन कर दिया है जिसके कारण बैंक ने आवश्यक दस्तावेजो की मांग की है जिसमे 6 माह का बैंक स्टेटमेंट प्रमुख है.

अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 6 माह के स्टेटमेंट दिनांक (अपना तारीख डाल ले जिस तारीख से चाहिए) से लेकर के दिनांक (जितना तारीख तक चाहिए वह डेट डाले ले) तक देने की कृपा करें. इसके लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी.
धन्यवाद !

दिनांक__ 

खाताधारी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर

You may also like...

Popular Posts