बैंक खाता कैसे बंद करें 2024: खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखे

दोस्तो क्या आप के पास ऐसे अकाउन्ट है जिनका उपयोग आपने करना बन्द कर दिया है और आप उन्हे बन्द कराना चाहते है

तो दोस्तो आप सही जगह पर है

इस ब्लाग मे मै आपको बताउंगा आप अपना खाता बन्द कैसे करा सकते है उसके लिए कौन कौन से जरूरी कदन आपको उठाने पडेंगे

वैसे तो दस्तो एक से आधिक खाता रखने मे कोई बुराइ तो नही है परन्तु आप जानते ही होंगे हर खाते का रखरखाव चार्ज हमें बैंक को देना पडता है

तथा उस खाते के साथ लिये गये कार्ड का चार्ज हमे अलग से देना पडता है जिससे आपको अलग से बित्तीय नुकसान उठाना पडता है

अच्छा यही रहता है कि अनउपयोगी खातो को बन्द कर दिया जाये

Bank khata kaise band kare

बैंक खाता बंद कराने से पहले कुछ आवश्यक कदम जो महत्वपूर्ण है

1- यदि बैंक खाता बन्द कराने जा रहे तो उससे अपना सारा बैलेंस निकाल ले

2- यदि आपके खाते पर किसी भी तरह की राशि देय है तो उसका भुगतान बैक को तुरन्त कर दे अन्यथा आपका खाता बन्द नही किया जायेगा साथ ही आपके देय राशि पे चक्रबिधी ब्याज लगता है जिससे देय राशि बढती ही जायेगी

3- यदि आपका खाता किसी प्रकार की मासिक किस्त से जुडा है अथवा किसी भी प्रकार का भुगतान उससे हो रहा हो ता तुरन्त बन्द कर दे

4- खाता किसी सरकारी स्कीम मे दर्ज हो तो बदलवा ले अन्यथा आपको सरकारी लाभ मिलने मे असुबिधा हो सकती है

5- यदि खाता किसी आनलाइन पेयमेन्ट सिस्टम से सम्बंध है तो उसे बदलवा ले.

6- खाता बन्द करवाने का चार्ज 0 से लेकर 500 तक हो सक्ता है

बैंक खाता बंद करवाने के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. बैंक पासबुक
  2. बैंक चेक बुक
  3. बैंक का एटीएम कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. आधार कार्ड
  6. पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
  7. मोबाइल नंबर
  8. जीमेल आईडी

बैंक खाता बंद कैसे कराए 2024 मे

दोस्तो समान्यतया सभी बैंको मे खाता बंद करने की प्रक्रिया समान होती है

चाहे वह खाता किसी भी प्रकार का हो

समान्यतया खातो के दो ही प्रकार होते है

1- सोबिंग अकांउट

2- करेंट अकांउट

खाता किसी भी प्रकार का हो या किसी भी बैंक का नीचे दी गयी प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से फालो करे

प्रकिया-1

खाता बन्द कराने हेतु बैक के दस्तावेज जैसे की ( चेक बुक, एटीम कार्ड, पासबुक ) तथा केवाइसी दस्तावेज ( आधार कार्ड, पैन कार्ड ) साथ ले के जाये

प्रक्रिया-2

अपने बैंक के ब्रांच जाकर खाता बन्द करने का फार्म प्राप्त करे तथा उसमे दिये गये निर्दिस्टो को सावधानी पूर्वक भरें

प्रक्रिया-3

भरे हुए फार्म को ब्रंच मे ही संबंधित आधिकारी को सौपे साथ ही साथ जरूरी दस्तावेज संलंग्न करे

प्रक्रिया-4

फार्म जमा करने के बाद 4 से 5 दिन मे आपका खाता बंद कर दिया जायेगा जिसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल अथवा मेल पे भाज दी जायेगी

बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे? bank khata band karne ke liye application

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक और अपने शाखा का नाम लिखे)

विषय: बैंक खाता बंद करवाने के संबंध में

महोदय,
सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें) यह है. मै अपने व्यक्तिगत कारण से अब इस खाते का इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूँ.
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या …………को बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते की शेष धनराशी मुझे नकद या मेरे इस बैंक अकाउंट ( अपना AC /N लिखें और IFSC लिखें ) में देने की कृपा करे. इसके लिए मेै सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी.
धन्यवाद !

दिनांक__ 

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर

You may also like...

Popular Posts